दुमका (DUMKA) : दुमका नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मुहल्ला में रविवार की रात एक पति ने पत्नी को जलती गैस चूल्हे पर फेंक दिया. कपड़ा में आग पकड़ने के कारण पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई. जिसे मायके वालों ने इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं ससुराल वाले घटना के बाद घर से फरार हो गए.
बता दें कि जरूवाडीह निवास संजीव गुप्ता की शादी 10 वर्ष पूर्व उसी मुहल्ले के रखी गुप्ता से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों का विवाद होता था. राखी की माँ का आरोप है कि 2 वर्षों से दामाद संजीव का अवैध संबंध रिश्ते की एक युवती से था. पत्नी हमेशा इसका विरोध किया करती थी. रविवार की रात भी इसी मुद्दे को लेकर पति पत्नी के बीच तकरार हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि संजीव ने अपनी पत्नी को चलती गैस चूल्हे पर फेंक दिया. जिससे राखी के कपड़े में आग पकड़ लिया और इसकी लपटो से वह गंभीर रूप से झुलस गई. घटना के बाद पति सहित ससुराल वाले घर से फरार हो गए. इसके बाद राखी की बेटी ने अपनी नानी को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही राखी के मायके वाले पहुँचे और राखी को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ उसका इलाज चल रहा है. मायके वालों द्वारा इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गयी. नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी पति फरार है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+