मेयर बनी हादसे का शिकार, पहुंची बेरमो थाना, जानिए क्यों


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - रांची नगर निगम की मेयर और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लगड़ा की जान बाल-बाल बची. दरअसल वो सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसे का शिकार होते-होती बची. एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी. जिसके करण उनकी कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद वह सीधा बेरमो थाना पहुंची वहां ट्रांसपोर्टर्स ने कार की मरम्मत करवाने का भरोसा दिया और आशा लकड़ा रांची के लिए रवाना हो गई. घटना बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो डूंगरी मुख्य मार्ग पर खुसरो ओवरब्रिज की है.
भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में वास लौट रही थी मेयर
जानकारी के अनुसार ट्रक बालीडीह डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लेकर डोभी जा रहा था. वहीं मेयर आशा लकड़ा अपनी कार दो बॉडीगार्ड और दो सहयोगी के साथ मधुबन में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में वास रांची आ रही थीं. इसी दौरान दौरान खुसरो ओवरब्रिज में यह हादसा हुआ हालांकि घटना में आशा लकड़ा को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई है. वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4+