गुमला(GUMLA):झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुमला जिला के दौड़े पर पहली बार गये हैं. जहां महामहिम ने विकास भारती के विभिन्न कामों का अवलोकन करने के साथ ही स्थानीय लोगों से मुलाकात की. और लोगों की समस्या की जानकारी ली. राज्यपाल ने सुदूरवर्ती इलाके में विकास भारती की ओर से आदिवासी समाज के विकास कार्यो की जमकर प्रशंसा की.
विकास भारती के कामों की जमकर प्रशंसा की
आपको बताये कि झारखंड के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार सीपी राधाकृष्णन गुमला की धरती पर पहुंचे. राज्यपाल सीधे सड़क मार्ग से बिशुनपुर पहुंचे. जहां उनका विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया. उसके बाद विकास भारती के सलाम फार्म हाउस में वनोत्पाद प्रशिक्षण केंद्र के भवन का शिलान्यास किया.
वीर शहीद जतरा टानाभगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आदिवासी समाज की महिलाओं से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी ली. और इलाके के वीर शहीद जतरा टानाभगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.सुदूरवर्ती इलाके में आदिवासी समाज के विकास के लिए अशोक भगत ने जो कार्य किया है. वह काफी सराहनीय है. वही विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने कहा कि जब इस तरह से उनके कार्यो की प्रशंसा होती है. तो काम करने का उत्साह और बढ़ जाता है.
आदिवासी समाज के विकास में होगा लाभ-सांसद सुदर्शन भगत
इस कार्यक्रम के दौरान जिला के तमाम पदाधिकारियो के साथ कई इलाकों से आये जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद बीजेपी के सांसद सुदर्शन भगत और दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरन ने कहा कि राज्यपाल के आगमन के काफी लाभ इस इलाके को मिलेगा. वही आदिवासी समाज के विकास में इनका आगमन काफी सहयोग करेगा. सुदुरवती इलाके में जब राज्यपाल आते हैं. तो कई तरह के विकास की योजनाओ को भी स्वीकृति मिलने की संभावना बन जाती है.
आदिवासी बहुल इलाके को काफी लाभ मिलेगा-राज्य सभा सांसद समीर उरांव
राज्य सभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि आज जिस तरह से वनों में होने वाले उत्पादों के प्रति लोगो को प्रशिक्षित करने के लिए भारत सरकारी की योजना का शिलान्यास किया गया है. उससे इस आदिवासी बहुल इलाके को काफी लाभ मिलेगा. क्योंकि आदिवासी समाज आज भी जंगल से जुड़कर अपनी जीविका चला रहा है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
4+