गिरिडीह (GIRIDIH): देश के विभिन्न राज्यों और जिलों में प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित पान मसाला और गुटका पर प्रतिबंध लगाने का दावा किया जाता है. कुछ दिनों तक इस पर अमल भी किया जाता है. और जब तक प्रशासन की ओर से कड़ाई रहती है. तब तक गुटका पान मसाला बेचने वाले लोग सतर्क रहते हैं.या फिर छिपाकर बेचने का काम करते हैं. लेकिन जिला प्रशासन की सुस्त पढ़ते ही खुलेआम फिर सड़कों पर और दुकानों में पान मसाला और गुटखा बिकने लगते हैं. शुक्रवार 21 अप्रैल को गिरिडीह जिले में भी जिला प्रशासन की ओर से पान मसाला के बिक्री करने के खिलाफ डुमरी अनुमंडल प्रशासन की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया.
अलग-अलग ब्रांड के पान गुटखा जब्त
आपको बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार फूड इंस्पेक्टर पवन कुमार और इसके साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश महतो की ओर से संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान इसरी बाजार की एक हॉलसेल दुकान के साथ डुमरी मोड पर चल रहे पान दुकान सहित डुमरी के सिमराडीह मोड़ स्थित कई पान दुकानों में छापेमारी की गई. जिसमें दर्जनों पॉकेट अलग-अलग ब्रांड के पान गुटखा जब्त किया गया.
जिनके दुकानों से पान-मसाला मिला है उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 21 अप्रैल को अनुमंडल क्षेत्र के डुमरी और सिमराडीह मोड में प्रतिबंधित पान मसाला और गुटखा बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी की गई. इस अभियान के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों के दुकान से प्रतिबंधित पान मसाला मिला है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
गुटखा बेचने वालों में मचा हड़कंप
वहीं जिला प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित पान मसाला और गुटखा बेचने वालों पर की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. अब देखना होगा कि प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई से बाजार में प्रतिबंधित पान मसाला और गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध लगता है. या फिर गुटका बेचने वाले खुलेआम फिर से सड़कों पर गुटखा बेचने का सिलसिला जारी रखते हैं.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+