देवघर (DEOGARH) : स्कूलों में बच्चों की लगातार उपस्थिति हो और उनको पोषक तत्व मिले इसके लिए मध्यान भोजन योजना लागू हुई. कभी कभी यह पोषक तत्व जानलेवा भी साबित हो जाता है. देवघर के देवीपुर प्रखंड के बलमपुर राजकीयकृत मध्य विद्यालय में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।गनीमत है कि इसमें किसी की जानमाल की हानि नही हुई है.
22 बच्चों के खाने के बाद निकला छिपकली
राजकीयकृत मध्य विद्यालय बलमपुर में आज अचानक अफरा तफरी का माहौल बन गया. दरअसल बच्चों के लिए स्कूल में बनी मध्यान भोजन में मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया था. स्कूल में 100 से अधिक उपस्थित बच्चो के लिए आज मध्यान भोजन में खिचड़ी बनाया गया था. पहले पात में 22 बच्चो को खिचड़ी पड़ोसने के बाद अचानक खिचड़ी में मरी हुई छिपकली मिल गयी. छिपकली मिलते ही अचानक कुछ बच्चों को उल्टियां आनी शुरू हो गई. आनन फानन में खिचड़ी खाने वाले सभी बच्चों को पास स्थित बूढैयी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया.
ग्रामीणों में दिखा गुस्सा, किया हंगामा
मध्यान भोजन में छिपकली मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते स्कूल में बच्चों के अभिभावक सहित ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के भी मिला. सभी एक स्वर में बच्चों की जिंदगी के साथ खेलवाड़ करने का आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगा रहे हैं।दूसरी ओर रसोईया की गलती होने की बात बोलकर स्कूल प्रबंधन अपना पलड़ा झाड़ लिया है. खैर गलती किसी की भी हो गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है. अगर कोई अप्रिय घटना घट जाती तो आज पूरा जिले का।माहौल बदला बदला लगता.
रिपोर्ट; रितुराज सिन्हा
4+