देवघर(DEOGHAR):जब से झारखंड सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में सीबीएससी पद्धति से पढ़ाई की शुरुआत की गई है. तब से एक बार फिर सरकारी स्कूलों का क्रेज बढ़ गया है. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के नाम से अब सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पद्धति से पढ़ाई शुरू होगी. 2023 -24 सत्र के लिए चयनित स्कूलों में नामांकन के लिए लगभग देवघर जिला में 5000 आवेदन प्राप्त हुए है.
इन स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया गया
देवघर के आर मित्रा, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी देवघर को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया गया है. इन स्कूलों में वर्ग 6 से लेकर नवमी तक नामांकन लेना है. इसके लिए आज जिला भर के 13 परीक्षा केंद्रों में एंट्रेंस एग्जाम लिया गया. गौरतलब है कि देवघर कस्तूरबा में सिर्फ छठी क्लास के लिए 25 जबकि आर मित्रा में 6 से 9 वर्ग तक 320 और मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय में 6 से 9 वर्ग तक 200 छात्रों का नामांकन होना है.
545 सीट के लिए लगभग 5000 आवेदन मिले
545 सीट के लिए लगभग 5000 आवेदन प्राप्ति से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब अभिभावक सरकारी स्कूल की ओर एक बार फिर से अपने बच्चों का नामांकन कराना चाहते हैं. सरकारी स्कूलों में CBSE पद्धति से पढ़ाई करवाने के पीछे सरकार की मंशा है कि गरीब और असक्षम वैसे छात्र इसका लाभ उठायें जो निजी स्कूलों में मिलती है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+