रांची(RANCHI): झारखंड में पिछले एक वर्ष से केन्द्रीय एजेंसी सक्रिय है. सबसे ज्यादा कार्रवाई ED कर रह रही है. चाहे मानरेगा घोटाला हो या जमीन का अब तक सैकड़ों ठिकानों पर दबिश बना चुकी है. हर बार जब ED कार्रवाई करती है तो महागठबंधन भाजपा पर सवाल खड़ा करती दिख जाती है. आज अहले सुबह से रांची,गोड्डा,दुमका समेत अन्य 12 जगहों पर ED की रेड चल रही है. लेकिन जब रांची के बरियातू स्थित बिल्डर्स के ठिकानों पर ED की टीम जिस गाड़ी से पहुंची,वह चर्चा का विषय बन गया. कई तरह के सवाल खड़े होने लगे है.
उत्तर प्रदेश सरकार के साथ गाड़ी पर पूर्व विधायक का पास
दरअसल जिस गाड़ी से ईडी के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे, उस गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार का स्टीकर लगा हुआ है. साथ ही पूर्व विधायक का एक पास सटा हुआ है. जैसे ही लोगों की नजर उस गाड़ी पर पहुंची गाड़ी की फोटो वायरल होने लगी है. झारखंड में फिर एक बार चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए है. इससे पहले बेरमों विधायक अनूप सिंह के आवास पर जब IT की टीम पहुंची थी. उस गाड़ी में भाजपा का स्टीकर लगा हुआ था उस समय भी जमकर बयान बाजी हुई थी.
केन्द्रीय एजेंसी किराए पर लेती है गाड़ी
बता दे कि केन्द्रीय एजेंसी जब भी रेड मारती है तो वह निजी गाड़ियों को किराए पर लेती है. उसी गाड़ी से अधिकारी और जवान छापेमारी स्थल तक जाते है. अनूप सिंह के ठिकानों पर जब IT रेड पड़ा था तब भी जिस गाड़ी में भाजपा का स्टीकर लगा था वह गाड़ी कराए की थी. संभवत जिस गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है वह किराए की हो सकती है. ईडी के अधिकारियों ने जल्द बाजी में गाड़ी के स्टीकर पर ध्यान नहीं दिया होगा. हालांकि इस फोटो की पुष्टि THE NEWS POST नहीं करता है.
यूपी के पूर्व मंत्री की है गाड़ी
बता दे कि जिस गाड़ी की चर्चा हो रही है यह एक इनोवा कार है. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में ईडी के अधिकारी आए है. यह इनोवा कार अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे नरेंद्र सिंह वर्मा के नाम पर पंजीकृत है.The News Post ने नरेंद्र सिंह वर्मा के सोशल मीडिया पर इस गाड़ी की खोज की.जिसमें एक फोटो मिली है उस फोटो में यही गाड़ी है और उसके पीछे पूर्व मंत्री खड़े हुए है. आखिर यह कार उत्तर प्रदेश से रांची कैसे पहुंची सभी के मन में यह सवाल घूम रहा है.
4+