धनबाद में अधिकारियों को फिर बनाया बंधक, जानिए क्या है मामला


धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में अधिकारियों को बंधक बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इनके मनोबल को नहीं तोड़ा गया तो प्रशासनिक कार्यों को निष्पादित करने में आगे परेशानी हो सकती है. खान निरीक्षक को बंधक बनाने के बाद मंगलवार को फिर कोयला अधिकारी सहित सीआईएसएफ टीम को बंधक बनाने का मामला कतरास के न्यू अकाशकिनरी कोलियरी में सामने आया है. रेलवे लिंक लाइन के पास ही कोयला चोरों ने मुहाना खोल दिया था. इसकी सूचना मिलने पर कोयला अधिकारी, सीआईएसएफ टीम के साथ मुहाने को भरने के लिए पहुंची. फिर क्या था, आका के इशारे पर कोयला चोर अधिकारियों को बंधक बना लिए. लगभग डेढ़ घंटे तक अधिकारी बंधक बने रहे, इसकी सूचना जब कतरास पुलिस को मिली तो कतरास पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कोयला चोर भाग गए और तब जाकर अधिकारियों को मुक्ति मिली. जानकारी के अनुसार न्यू आकाश किनारी कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर यूके सिंह ,प्रबंधक अमित कुमार ,सुरक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सहित 15 से 20 सीआईएसएफ जवान कोलियरी के विभागीय पैच के सलेमपुर रेलवे साइडिंग के पास पहुंच कर मुहाने की भराई की तैयारी कर ही रहे थे कि कोयला चोर अधिकारियों को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+