धनबाद(DHANBAD): बैंक मोड फ्लाईओवर की क्षमता नापने के लिए जब 3 दिन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया गया था, तो शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी. फिर उसके रिपेयर के लिए निर्णय हुआ कि 3 महीने तक ट्रैफिक ब्लॉक रखा जाएगा. तो यह बात सुनकर ही लोग सिहर उठे थे. लेकिन अब सुखद खबर यह आ रही है कि मरम्मत के लिए बैंक मोड फ्लाईओवर को 3 महीने तक ब्लॉक करने के निर्णय को अब टाल दिया गया है.
फ्लाईओवर की मरम्मत अब बिना यातायात रोके ही की जाएगी. पथ निर्माण विभाग ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. यह फ्लाईओवर धनबाद के लिए लाइफ लाइन है.70 के दशक में बनने के बाद इसकी मरम्मत अब जाकर शुरू हुई है. अब निर्णय हुआ है कि फ्लाईओवर पर एक ओर से सड़क बंद कर दूसरी ओर से गाड़ियों के आने-जाने के लिए इसे खुला रखा जाएगा. इससे लोगों की परेशानी कम होगी. काफी जद्दोजहद, हो हल्ला के बाद इस फ्लाईओवर की मरम्मत शुरू हुई है .फिलहाल फ्लाईओवर के निचले हिस्से और रेलिंग की रिपेयरिंग की जा रही है. पहले यह निर्णय हुआ था कि 3 महीने तक फ्लाईओवर को पूरी तरह से बंद रखकर इसके पिलारो की मरम्मत होगी. लेकिन अब विभाग ने इस निर्णय में परिवर्तन किया है.
1970 के आसपास यह फ्लावर बना था. इस फ्लाईओवर बनने के पीछे भी एक दुखद घटना थी. उस घटना के बाद तत्कालीन बिहार सरकार हिल गई थी और फ्लाईओवर निर्माण का निर्णय लिया गया था. 1970 के बाद इस फ्लाईओवर की रिपेयरिंग हुई ही नहीं. इस वजह से पिलारों की स्थिति खराब हो गई थी. फ्लाईओवर में लगे बेयरिंग भी पुराने पड़ गए थे. ओडिशा की एक कंपनी ने ट्रैफिक रोक कर तीन दिनों तक इसकी क्षमता की जांच की थी. जांच में पाया गया था कि फ्लाईओवर की स्थिति दिनों दिन बिगड़ रही है. तत्काल इसकी मरम्मत की जरूरत है. उसके बाद काफी खींचतान के बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ है. कहा जाता है कि मरम्मत होने के बाद कुछ दिनों के लिए फ्लाईओवर की जिंदगी बढ़ जाएगी. वैसे धनबाद में कई अन्य फ्लाईओवर की योजना तो बनी लेकिन यह अभी सरकारी संचिकाओं में ही बंद है. जमीन पर काम कहीं दिख नहीं रहा है. हो सकता है कि 2024 के चुनाव में फ्लाईओवर भी मुद्दा बने .चुकी ट्रैफिक समस्या से यहां के लोग परेशान हैं. कोई भी ऐसा इलाका नहीं है, जहां जाम नहीं लगता. 10-5 मिनट के रास्ते पार करने में लोगों को घंटो समय लग जाता है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+