रांचीः- चंपई सरकार के एक मंत्री ने एलान किया है कि अगले तीन महीने में नौकरियां ही नौकरियां होगी. श्रम, नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है.
20 हजार लोगों को रोजगार
सरकार जून 2024 तक तकरीबन 20 हजार युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ने का काम करेगी . राजधानी रांची में ये एलान सत्यानंद भोक्ता ने को-नियोजन अधिनियम पर आयोजित कार्यशाला में अपने संबोधन के दौरान कही. उनका साफ तौर पर बोलना था कि सरकार प्रमंडलों में भी प्रशिक्षण देकर कई युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. जो आगे भी जारी रहेगी.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उद्योग जगत और रोजगार देने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी गुजारिश किया कि , अगर किसी भी तरह का कोई सुझाव हो या कोई समस्या हो तो वे उनसे भी मुलाकात कर सकते हैं . इसके साथ ही किसी भी सिलसिले में विभागीय सचिव से बेझिझक मिल सकते हैं। उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा. इस मौके पर श्रम, नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के सचिव मुकेश कुमार भी मौजूद रहें. उनका कहना था कि सरकार मजदूरों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है.
मृतक परिवार को मिलेगा पांच लाख
उन्होंने एक बात ये भी बतायी कि , अगर किसी मजदूर की मृत्यु विदेश में हो जाने पर राज्य सरकार पांच लाख तक की राशि देती है. साथ ही श्रम सुधारों की चर्चा भी जोर दिया और कहा कि इस पर सुझाव आमंत्रित है. . इस मौके पर उद्योग सचिव जितेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे और कई जानकारियां साझा की. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस कार्यक्रम में ही सात युवतियों को विभिन्न निजी क्षेत्र में नियुक्ति पत्र प्रदान भी किया.
4+