रांची (RANCHI): रांची शहर की पुलिस ने अच्छा काम किया है. कई लोगों के मोबाइल फोन गुम हो गए थे. उन्हें बरामद करने में सफलता पाई है. रांची के एयरपोर्ट थाना की पुलिस धन्यवाद की पात्र कही जाएगी. इसने 10 मोबाइल जो गुम हो गए थे, उन्हें बरामद किया है.
सामान्य रूप से देखा जाता है कि थोड़ी सी लापरवाही की वजह से लोगों के मोबाइल या तो चोरी चले जाते हैं. या फिर गुम हो जाते हैं. उसके बाद से मोबाइल को चोरी करने वाले मोबाइल को स्विच ऑफ कर देते हैं. सामान्य रूप से यह मान लिया जाता है कि अब वह मोबाइल नहीं मिल पाएगा. फिर भी पुलिस को मोबाइल गुम होने की जानकारी कागजी तौर पर दे दी जाती है.
इसी कड़ी मे एयरपोर्ट थाना की पुलिस गुम हुए 10 मोबाइल को बरामद किया है. जिनके मोबाइल गुम हुए थे उन्हें मोबाइल मिलने की सूचना दी गई. फिर उन्हें थाने में बुलाकर सम्मान के साथ आवश्यक तहकीकात के बाद मोबाइल लौटा दिया है. इनमें कई मोबाइल काफी महंगे हैं. जिनको अपना मोबाइल मिला है उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. इस प्रकरण से पुलिस के प्रति एक अच्छी इमेज बनी है. जिन्हें मोबाइल वापस मिला उन्होंने एयरपोर्ट थाना के प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के निर्देश पर पूरे जिले में मोबाइल की चोरी या इसकी गुमशुदगी के मामलों के निष्पादन पर बेहतर तकनीकी सहायता के माध्यम से अपने मातहत पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रखा है. इस मामले का एक पहलू यह भी है कि कुछ लोग जिन्हें मोबाइल गिरा हुआ मिलता है वह पुलिस को सौंप भी देते हैं.
4+