टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेले जाने से पहले. चेन्नई के फैंस को एक बड़ा झटका लगा , उनके चेहरे पर मायूसी तैर गई . दरअसल, सीएसके टीम के शानदार खिलाड़ी अंबाती रायडू का यह आखिरी आईपीएल हैं. फाइनल मुकाबला खेलने के बाद संन्यास लेने का फैसला लिया.
अंबाति रायडू ने सभी को कहा धन्यवाद
अंबाती रायडू ने फाइनल मुकाबले के बाद अपने संन्यास लेने के फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी. अंबाती ने अपने ट्वीट में लिखा कि चेन्नई और गुजरात 2 अच्छी टीमें हैं. 204 मैच 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठी ट्रॉफी. यह काफी लंब सफर रहा है. मैने फैसला लिया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे वास्तव में इस बेहतरीन टूर्नामेंट में खेलने में काफी मजा आया. आप सभी का धन्यवाद. कोई यू-टर्न नहीं.
2010 IPL सीजन से की थी शुरआत
शानदार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने साल 2010 में खेले गए आईपीएल सीजन से शुरुआत किया था. रायडू चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं . साल 2018 के सीजन में अंबाती पहली बार चेन्नई टीम का हिस्सा बने थे. अब तक रायडू ने 203 आईपीएल मैचों में 28.29 के औसत से कुल 4329 रन अपनी झोली में डाले हैं. बता दें कि अंबाती रायडू ने पिछले सीजन भी अचानक संन्यास ले लिया था . लेकिन बाद में उन्होंने फिर ग्राउंड में वापसी की थी.
4+