देवघर(DEOGHAR):अगर आपको पीएम आवास, अम्बेडकर आवास इत्यादि योजनाओं का लाभ नही मिला है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है.रखंड सरकार ने ऐसे लोगों के लिए महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है.पंचायत क्षेत्र के रहने वाले अगर आप आहर्ता रखते हैं तो आपको अबुआ आवास नामक इस योजना का लाभ मिल सकता है.पंचायत के हर गांव में इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आज समाहरणालय परिसर से देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आवेदन यहां होंगे जमा
इसी महीने से शुरू अबुआ आवास जैसी महत्वकांक्षी योजना पूरे राज्य में 8 लाख वैसे परिवार को दिया जाएगा जिनका मकान कच्चा है या वे आवास विहीन है.आर्हता रखने वाले ऐसे परिवार आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक जिला के प्रत्येक पंचायत में तिथिवार लगने वाले आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार शिविर में अपना आवेदन जमा कर पावती रसीद ले सकते हैं.आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक एकाउंट, मनरेगा जॉब कार्ड इत्यादि की छायाप्रति के साथ अपना आवेदन जमा करा दे.आपके आवेदन पर विचार कर आपको इस योजना का लाभ के लाभान्वित किया जाएगा.
लगने वाले शिविर के लिए पदाधिकारी नियुक्त
देवघर जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि पंचायत स्तरीय लगने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के लिए जिला के सभी प्रखंड के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.जिनकी देखरेख में न सिर्फ अबुआ आवास योजना को प्राथमिकता दी जाएगी बल्कि वन अधिकार पट्टा, गुरुजी क्रेडिट कार्ड फ़ॉर स्टूडेंट योजना का लाभ लेने वालों को भी प्राथमिकता के तौर पर उनका आवेदन लिया जाएगा.इसके अलावा आयोजित शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड को बनाया जाएगा.जिनका बैंक एकाउंट नही खुला है उनका खाता खोला जाएगा।इसके अलावा विभिन्न सर्टिफिकेट को बनाने के लिए भी आवेदन स्वीकृत किया जाएगा.अगर किसी योजना के लिए आपका आधार कार्ड लिंक नही है तो वो भी लिंक किया जाएगा.इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा.उपायुक्त ने बताया कि 24 नवंबर से लगने वाले मासव्यापी शिविर के सफल संचालन के लिए प्रखंड वार पदाधिकारी को भी नियुक्त किया गया है,जिनकी देखरेख में शिविर का बेहतर संचालन होगा.
ये पदाधिकारी को मिला है ये प्रखंड का जिम्मा
आपकी योजना आपकीं सरकार आपके द्वार शिविर के सफल संचालन के लिए उपायुक्त ने देवघर प्रखंड का जिम्मा सदर अनुमंडलाधिकारी, मोहनपुर का जिला परिवहन पदाधिकारी, करौं का जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मारगोमुण्डा के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सोनारायठाढ़ी का जिम्मा जिला भूअर्जन पदाधिकारी, देवीपुर के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी, सारठ का जिम्मा DRDA निदेशक, पालाजोरी के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जबकि मधुपुर प्रखंड के जिम्मा अनुमंडल पदाधिकारी को सौपा है।जिला उपायुक्त विशाल सागर ने उम्मीद जताई है कि इस शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+