धनबाद(DHANBAD): धनबाद से सटे गिरिडीह में अश्लील वीडियो, स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के एक मजबूत गिरोह का खुलासा हुआ है. इस गिरोह में कुल सात प्रशिक्षित अपराधी है, जिनमे सगे भाई भी शामिल है. पकड़ाए अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए है. बताया है कि वह अश्लील वीडियो भेज कर लोगों को ब्लैकमेल करते थे. साथ ही साथ लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देकर ऍप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फसाते थे और पैसे की ठगी करते थे. इन अपराधियों के पास से तेरह मोबाइल, 19 सिम कार्ड और चार एटीएम कार्ड बरामद किए गए है. पुलिस को जानकारी मिली कि साइबर अपराधी ऊपरबागी क्षेत्र में बैठकर साइबर अपराध कर रहे है. इसी सूचना पर छापेमारी की गई और यह गिरफ्तारी हुई. तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस साइबर अपराध रोकने के लिए डाल-डाल चलती है, तो साइबर अपराधी पात पात चलते है.
दो महीने में गिरिडीह से 42 गिरफ्तारियां
केवल गिरिडीह जिले में ही दो माह में 42 गिरफ्तारियां हुई है, बावजूद साइबर अपराध रुक नहीं रहा है. हर कोई रहिये सचेत. यह साइबर अपराधियों का नया मॉड्यूल है. किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल अगर आया है, तो पूरी तरह से सावधानी बरतिए. ऐसी कई घटनाएं सामने आई है कि व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आने के बाद लोग फोन उठा लिए, फिर एक लड़की दिखाई देने लगती है. फिर आपका अश्लील वीडियो बना लिया जाता है, फिर धमकी दी जाती है कि उनकी मांग पूरी करें, नहीं तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. ऐसी घटनाएं हो रही है लेकिन प्रतिष्ठा के डर से बहुत लोग चुप रह जाना ही बेहतर समझते है. इंटरनेट मोबाइल के इस दौर में ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है. फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर दोस्तों से पैसा मांगने वालों की तरह अभी साइबर क्राइम करने वालों का यह तरीका पूरी तरह से चर्चा में नहीं आया है. लोग अनजान भी है. यह साइबर अपराधियों का नया मॉड्यूल है. फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए न्यूड कॉल लोगों के लिए आफत बन रही है. साइबर फ्रॉड में शामिल अपराधी ऐसे हथियार बनाकर ब्लैकमेलिंग कर रहे है. ऐसे मामले अब लगातार बढ़ रहे है.
झांसे में फंसकर लोग ठगी के शिकार हो रहे ,लेकिन चुप रहते
कुछ लोग इस झांसे में फंसकर ठगी के शिकार भी हुए है. लोग इज्जत जाने के डर से पुलिस में शिकायत करना नहीं चाहते. साइबर अपराधी पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल करते हैं, जिस नंबर से कॉल आता है ,उसे अटेंड करने पर सामने महिला होती है. कॉल रिसीव करते ही साइबर अपराधी स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते है. स्क्रीनशॉट में कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले की तस्वीर आ जाती है. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू होता है. अश्लील वीडियो भेज कर या न्यूड कॉल कर ठगी करने वाले पूरे देश में सक्रिय है. हर कोई को सावधान रहने की जरूरत है ,अन्यथा किसी के भी साथ कभी भी ऐसी घटना घट सकती है. यह काम सिर्फ गिरिडीह के अपराधी ही नहीं कर रहे हैं बल्कि पूरे देश में उनके जाल बिछाये जा रहे है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+