रांची (RANCHI): बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में रांची से गो फस्ट(go first) विमान की सेवा बंद कर दी गई है. जानकारी के अनुसार यह सेवा रांची में 15 मई तक के लिए बंद की गयी है. फिलहाल यह सेवा वापस से कब चालू होगी इसका अनुमान लगाना मुश्किल है.
इधर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि इंधन की कमी और आर्थिक संकट की वजह से गो फस्ट की सेवा को अगले एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है. वहीं गो फस्ट विमान बंध होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि यात्रियों को कहीं जाने के लिए अब ज्यादा पैसे देने पड़ रहे है.
यात्रियों के जेब पर सिधा असर
आपकों बता दें कि गो एयर की सेवाएं बंद होने के बाद रांची से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए इस फ्लाइट के यात्री अब दूसरी विमान कंपनियों पर निर्भर हो गए हैं. जिसका फायदा अब विस्तारा, इंडिगो और एयर एशिया जैसी कंपनियां उठा रही हैं. गो एयर सेवा बंद होने के कारण अब यात्रियों को कही जाने के लिए दोगुना पैसे का भुक्तान करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार अब अगर आपकों रांची से कोलकाता जाना होगा तो आपकों 13 हजार रूपये से ज्यादा देना पड़ेगा. जिसके कारण अब रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या भी कम हो गई है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा गो फस्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 3 मई से अपना टिकट बुकिंग रोक दी थी. कंपनी द्वारा फंड की कमी का हवाला देते हुए एयरलाइन ने अपनी 60 प्रतिशत उड़ांने रद्द कर दी थी. कंपनी ने अपनी सभी फ्लाइट्स के ऑपरेशन को 15 मई, 2023 तक के लिए रद्द कर दिया है. इससे पहले गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स के लिए NCLT के पास आवेदन किया है. इस मामले में अभी NCLT ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. बता दे कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय विमानन कंपनी मुश्किल में है. इससे पहले दो और बड़ी एयरलाइंस कंपनियां डूब चुकी हैं.
दो बड़ी कंपनिया हो चुकी है बंद
भारतीय एविएशन सेक्टर को बहुत चुनौतीपूर्ण माना जाता है. यही कारण है कि भारत विमान सेवा की दो बड़ी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) और जेट एयरवेज (Jet Airways) बंद हो चुकी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले एयर इंडिया भी काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थी. लेकिन टाटा ग्रुप ने इस कंपनी एन मौके पर खरीद लिया नहीं तो ये कंपनी भी डूब जाती.
4+