धनबाद(DHANBAD) | धनबाद जिला कांग्रेस में "हम सेर तो हम सवा सेर" की लड़ाई छिड़ गई है. यह लड़ाई पुतला दहन से शुरू होकर थाने तक पहुंच गई है. दोनों पक्षों का अपना- अपना तर्क है. ऐसे में जिला कांग्रेस ने जो 10 तारीख को पदाधिकारियों के प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा है, उसके हंगामेदार होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. शुक्रवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का पुतला दहन किया गया. इसके पहले बाघमारा में भी पुतला दहन किया गया था. पुतला दहन करने वाले कतरास के शेख गुड्डू के समर्थक बताए जाते है.
संतोष सिंह ने कहा था कि वह शेख गुड्डू को नहीं जानते
पुतला दहन करने के बाद शुक्रवार को समर्थकों ने कहा कि संतोष सिंह ने कहा है कि वह शेख गुड्डू को नहीं जानते. वह कांग्रेस में है भी अथवा नहीं, उन्हें नहीं मालूम. इसी बात को लेकर लड़ाई छिड़ गई है. शेख गुड्डू के समर्थक कह रहे हैं कि जब तक संतोष सिंह अपने इस कथन के लिए माफी नहीं मांगेंगे, तब तक धनबाद के 6 विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूम कर कार्यकर्ता संतोष सिंह का पुतला दहन करेंगे. उनका यह भी कहना है कि विधायक ढुल्लू महतो के आतंक के खिलाफ जब सभी घरों में दुबके हुए थे तो शेख गुड्डू ने घर घर घूम कर लोगो को जगाया. इस बीच शनिवार को कांग्रेस जिला महासचिव गोपाल धारी ने धनबाद थाने में शिकायत कर पुतला दहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुतला दहन करने वालों को असामाजिक तत्व बताते हुए कांग्रेस का झंडा, बैनर इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.
शेख गुड्डू पर कोयले के अवैध धंधे का लगाया गया है आरोप
धनबाद पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि शेख गुड्डू कोयले का अवैध खनन करता है. शेख गुड्डू को असामाजिक तत्व बताया गया है. धनबाद जिला कांग्रेस का गठन अभी हाल ही में हुआ है. एक जंबो कमेटी बनी है. उस कमेटी के सदस्यों को प्रमाण पत्र देने के लिए 10 मई को कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम के पहले ही नया बखेड़ा शुरू हो गया है. यह बखेड़ा धनबाद से रांची और रांची से दिल्ली पहुंच जाए, तो कोई आश्चर्य नहीं. क्योंकि शुक्रवार को जिन लोगों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पुतला दहन किया, वह लोग भी राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगा रहे थे. दावा किया कि वह लोग इस लड़ाई को व्यापक बनाएंगे और तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक कि संतोष सिंह माफी नहीं मांग लेते. इधर, शनिवार को पुलिस में शिकायत के बाद इतना तो साफ़ हो ही गया है कि दोनों में से कोई पक्ष झुकने को तैयार नहीं है.
महासचिव ने शिकायत जिला अध्यक्ष के कहने पर ही की होगी
महासचिव गोपाल धारी ने पुलिस में शिकायत की है, निश्चित रूप से यह शिकायत जिला अध्यक्ष के कहने पर ही हुई होगी. वैसे, शुक्रवार को पुतला दहन में शेख गुड्डू मौजूद नहीं थे और शनिवार को जो पुलिस में शिकायत की गई है, उसमें भी जिला अध्यक्ष संतोष सिंह मौजूद नहीं थे. अभी धनबाद जिला कांग्रेस लुबी सर्कुलर रोड स्थित अपने पुराने कार्यालय को खोलवाने के लिए धरना कर रही है. सत्याग्रह यात्रा में पहुंचे झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे ने जिला कार्यालय नहीं खुलने पर कड़ा एतराज जताया था और उन्हीं के निर्देश पर लगातार कांग्रेसी धरना दे रहे है. लेकिन अचानक उठे इस विवाद का अंत क्या होगा, इस पर कुछ भी कहना बहुत जल्दी बाजी होगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+