धनबाद(DHANBAD):धनबाद से नौ थाना प्रभारी सहित 16 इंस्पेक्टरों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. 1994 बैच के इंस्पेक्टर 6 सप्ताह की ट्रेनिंग पर हैं. पुलिस अफसरों के ट्रेनिंग पर जाने से अपराधियों की लॉटरी लग गई है. चेन छीनने से लेकर चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. इंस्पेक्टरों की ट्रेनिंग पर जाने के बाद एसएसपी संजीव कुमार ने कुछ थानों में इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की है. साथ ही खाली थानों में सिर्फ पर्यवेक्षण और कांड निष्पादन के लिए आसपास के थानों के इंस्पेक्टरों को अतिरिक्त प्रभार दिया है.
अधिकारियो की गैरमौजूदगी का चोर उचक्के फायदा उठा रहे है
अनुसंधान और विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी उन थानों के सब इंस्पेक्टरों पर ही है. जिले में अधिकारियो की गैरमौजूदगी का चोर उचक्के फायदा उठा रहे है. 25 अप्रैल से 5 मई के बीच शहर में दर्जनों घटनाएं घट चुकी है. इस तरह भूली और धनबाद थाना क्षेत्र में पिछले दिनों में चोरी की घटनाएं सामने आई है.
पुलिस की ट्रेनिंग,चोरों की लॉटरी
शनिवार को भी भीमकानली एरिया में महिला के गले से चेन छीन लिया गया. माडा कॉलोनी में चोरी हो गई .माडा कॉलोनी में जिनके घर चोरी हुई है. वह जिला पुलिस में है. फिलहाल ट्रेनिंग में हिस्सा लेने गए हैं. उनकी पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां गई थी. चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चेन के मामले में तो ऐसा लगता है कि कोई गैंग धनबाद पहुंच गया है.
कोयलांचल में लगातार हो रही है घटनाएं
लगातार घटनाएं हो रही है. लगभग सभी घटनाओं में पल्सर बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है. बाइक पर सवार दो लड़के पहुंचते हैं, और गले से चेन छीन कर निकल जाते हैं. घटना करते वक्त सिर्फ चेन ही नहीं लेते हैं, बल्कि धक्का देकर गिरा देते हैं. कई महिलाएं तो इसे चोटिल भी हुई है. कई के गले में गहरा खरोच आ गया है. कहने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी घूमती जरूर है लेकिन इसका कोई असर चोरों के गैंग पर नहीं पड़ता है.
4+