गोड्डा (GODDA) : जहां एक तरफ लगभग सभी सरकारी बाबू भ्रष्टाचार के साए में हैं, वहीं जिले के खाद्य आयोग अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की सक्रियता जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने बुधवार को गोड्डा जिले के पोड़याहाट प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठौन उत्तरी का औचक निरक्षण किया. इस दौरान आयोग की सदस्या शबनम परवीन भी इनके साथ पहुंची थी. मौके पर दोनों ने बच्चों को खिलाए जाने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच की. जिले की जिला शिक्षा अधीक्षक भी उनके साथ मौजूद रही. खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने बच्चों के साथ बैठ कर स्कूल में पकाए गए भोजन खाते हुए उसकी गुणवत्ता परखा. बच्चों को परोसे गए भोजन में दाल ठीक से नहीं पके होने पर अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी व्यक्त की.
जिला शिक्षा अधीक्षक को सख्त निर्देश
मौके पर स्कूल में बच्चों को परोसे जाने वाले मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनाने और गैस की जगह लकड़ी पर खाना पकाने को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य की जमकर फटकार लगाई गई. स्कूल प्रांगण में संशोधित मेन्यू लिखे होने, बच्चों को कतार में खड़े कर खाना बाटने और अन्य लापरवाही पर प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त कारवाई का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया. अवसर देख बच्चों ने हिमांशु शेखर चौधरी से स्कूल में फल नहीं दिए जाने और शौचालय की बदहाल स्थिति की भी शिकायत की. खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया की बच्चों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आयोग कृत कार्रवाई से अवगत कराया जाए.
4+