सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में एक सिपाही ने खुदकुशी कर ली. हालांकि मौके से कोई सुसाइडल नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक सिपाही का नाम दुखा उरांव है. जानकारी के अनुसार मृतक तीन दिन पहले ही अपने घर से लौटा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तीन दिन पहले ही लौटा था सरायकेला
बताया जा रहा है कि सिपाही दुखा उरांव लोहरदगा जिला अंतर्गत भंडारा थाना क्षेत्र के स्वासखेजरी गांव का रहने वाला है. वह 19 फरवरी को छुट्टी ने वापस पुलिस लाइन लौटा था. घर से वापस आने के बाद उसने यह कदम उठाया. घटना के बाद मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. जिसके बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक दुखा साल 2014 से पुलिस लाइन में कार्यरत थे. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजली
सरायकेला सदर अस्पताल में सिपाही का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद सिपाही के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया. जहां जिला पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने दुखा उरांव को श्रद्धांजली अर्पित की गई. जिसके बाद सिपाही का शव उसेक पैतृक गांव लोहरदगा के स्वासखेजरी भेजा गया.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+