रांची(RANCHI): झारखंड में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. बोकरो में बर्ड प्लू की पुष्टि होने के बाद इसके एक किमी एरिया को इंफैक्टेड जोन और दस किमी के दायरे को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही मुर्गी, बत्तख की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में कड़कनाथ मुर्गे की वर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि
यहां बता दें कि लोहांचल स्थित सरकारी पोल्ट्री (राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र) में बर्ड फ्लू से कड़कनाथ मुर्गों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक कई दिशा निर्देश जारी किये हैं.
स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन का निर्देश जारी
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, साथ ही पोल्ट्री फार्म के एक किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र (बीएस सिटी सेक्टर 12, दुंडी बाग, तेतुलिया,रीतुडीह,उकरीद, लोहांचल आदि) को इंफेक्टेड जोन और 10 किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित किया है. इन दोनों ही क्षेत्रों में लोगों से मुर्गा/बत्तख की बिक्री नहीं करने का आग्रह किया गया है.
सघन अभियान चलाकर सैंपलिंग करने का निर्देश
इसके साथ ही उपायुक्त ने पशुपालन विभाग की टीम को संबंधित क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर सैंपलिंग करने और सीमावर्ती क्षेत्रों पर मुर्गा/बत्तख की बिक्री पर निगरानी रखने को कहा है. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा गया है.
इसके साथ ही उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद को मेडिकल टीम गठित कर बड़े– बड़े पोल्ट्री फार्म में सैंपल एकत्र कर कोलकाता या भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही इंफेक्टेड जोन में रहने वाले आम लोगों का भी सैंपल संग्रहित कर प्रयोगशाला का निर्देश दिया है.
वर्ड फ्लू से पीड़ितों के लिए सदर अस्पताल में अलग से वार्ड
उपायुक्त के दिशा निर्देशों पर तैयारियों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. ए.बी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में बर्ड फ्लू से संक्रमित मरीजों का इलाज के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था कर दी गयी है. इस वार्ड में उपचार की सारी आधुनिक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है. सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद ने आम लोगों को भी सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, सिर में दर्द, सांस लेने में परेशानी हो रही है तो वह यथाशीध्र नजदीकी अस्पताल में जाकर इसकी जांच करवायें.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+