रांची (RANCHI) : 29 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. वहीं बकरीद को लेकर राजधानी का बकरा बाजार भी सजने लगा है. यह बाजार डॉक्टर फत्तेउल्लाह रोड के समीप स्थित चौक के अलावा मुस्लिम बहुल इलाके में सजा है. इस बाजार की खास बात तो यह है कि यहाँ 20 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक के बकरे उपलब्ध है. बाजार में सबसे ज्यादा मांग 20 हजार से लेकर 30 हजार तक के बकरे की है. यहाँ बकरे की साइज के हिसाब से उसकी कीमत तय की जाती है.
डेढ़ लाख कीमत रखने की वजह
बकरी की कीमत डेढ़ लाख रखने पर व्यापारी ने बताया कि 2 साल के अधिक समय से से पाला है इसके पालने में काफी मेहनत लगी है और पैसा खर्च हुआ है. इस कारण से इसकी कीमत रखी गई है. यह बकरा ऊंची कद काठी का है. हजारीबाग से बकरा बेचने आए एक शख्स ने कहा कि एक 2 दिनों के बाद बाजार में और बकरा बिकने के लिए आएगा. वही कई लोग अपने मोहल्ले में ही बकरी खरीद रहे हैं. इसके अलावा कई लोग कुर्बानी के लिए घरों में खुद बकरा पाल रखे हैं. कई लोग रांची के आसपास ग्रामीण इलाके से बकरा खरीदारी कर रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+