कथित प्रेमी के घर से प्रेमिका का शव बरामद, मामला जान कर चौंक जाएंगे आप


देवघर (DEOGHAR): देवघर नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ स्थित सिविल लाइन मोहल्ला में अपने कथित बॉयफ्रेंड के घर में फांसी पर लटकती हुई एक छात्रा का शव बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार मंडल सदलबल घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. इसके बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बीए पार्ट 1 की छात्रा थी मृतिका
मृतिका की पहचान रूपा कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार मृतिका बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के झिंगाझाल की रहने वाली थी. जो देवघर कॉलेज में बीए पार्ट 1 की छात्रा थी. वह बेला बगान में अपने एक दोस्त के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी.
हत्या या आत्महत्या ?
जानकारी के अनुसार जिस घर में छात्रा का शव फंदे से झूलता मिला है. वह कथित रूप से उसके प्रेमी निरंजन कुमार के पिताजी का मकान है. निरंजन मूलतः जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के मचनातरी का रहने वाला है. घटना के बाद सभी घर वाले फरार हैं. फिलहाल पुलिस हत्या है या आत्महत्या सहित सभी बिंदु पर जांच कर रही है. छात्रा का शव मिलने से मोहल्ला में विभिन्न तरह की चर्चाएं की जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+