फिर वर्चस्व की जंग तेज, पुलिस छावनी में तब्दील रहा लोदना इलाका,जानिए क्यों टकराने के मूड में हैं ढुल्लू और जलेश्वर के सपोर्टर


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के लोदना में बुधवार को दिन भर तनाव बना रहा. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. पुलिस को आशंका थी कि विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक कभी भी टकरा सकते हैं और स्थिति बेकाबू हो सकती है. इसी आशंका को देखते हुए पुलिस ने एहतियाती कदम उठाया था. जिला पुलिस बल के अलावा केंदुआडीह अंचल के कई थानों की पुलिस को लगाया गया था. जानकारी के अनुसार बासुदेवपुर कोल डंप में 15000 टन कोयला उठाव के लिए ऑफर निकला है. यह ऑफर कंपनी को एलॉट भी हो गया है .अब यहां कोयले का उठाव मैनुअल हो या मशीन से, इसी पर विवाद हो गया है. ढुल्लू महतो के समर्थक मैनुअल लोडिंग पर पड़े हुए हैं. जबकि जलेश्वर महतो के समर्थक पेलोडर से लोडिंग कराने की बात कह रहे हैं. लोयाबाद मोड़ पर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में जलेश्वर महतो समर्थक काला झंडा लेकर विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उन्हें जानकारी मिली थी कि ढुल्लू महतो कोल डंप आने वाले हैं लेकिन विधायक ढुल्लू महतो नहीं पहुंचे. लेकिन जलेश्वर महतो के समर्थक काला झंडा लहराते रहे. इधर, बुधवार को दो हाईवा से कोयला लोड करने के लिए पासिंग पेपर जारी किया गया था. कोयला लिफ्टिंग के लिए दोनों हाईवा को कांटा कराने के बाद कोयला लोडिंग के लिए कोल डंप ले जाया गया लेकिन वहां मैनुअल लोडिंग की मांग कर रहे मजदूरों ने काम नहीं होने दिया और हाईवा को लौटा दिया. आपको बता दें कि मजदूरों की आड़ में कोयलांचल में इसी तरह दबदबा कायम करने का खेल होते रहता है. इसी कड़ी में बासुदेवपुर कोल डंप में खेल किया जा रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+