लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा जिले के सेन्हा में संचालित निष्ठा कौशल केंद्र में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने केंद्र प्रबंधन के खिलाफ डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात की. और अपनी व्यथा सुनाई. छात्राओं ने डीसी को अपना लिखित आवेदन दिया. जिसमे उन्होने बताया कि केन्द्र के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह की मनमानी तानाशाही और प्रताड़ना से सभी छात्राओं का भविष्य खराब हो रहा है.
निष्ठा कौशल केंद्र के प्रबंधक के खिलाफ छात्राओं का फूटा गुस्सा
छात्राओं ने डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद से मनीष कुमार सिंह के गलत कार्यों के विरोध करने की अपील की है. नहीं तो ये सभी को नौकरी से निकाल देंगे, और छात्राओं को घर भेज देंगे. इसी के डर से सभी छात्रायें मानसिक तनाव में में है. सिलाई का प्रशिक्षण तो दिया जा रहा है, लेकिन कम्प्यूटर का क्लास एक दिन भी नहीं दिया गया है. लड़कियों और स्टॉफ के प्रति संचालक का नजरिया खराब है
डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद से लिखित शिकायत की
मनीष सिंह के व्यवहार से हमलोग इतना डरे और सहमे हुए है कि वास्तविक ढंग से ना तो प्रशिक्षण प्राप्त कर पा रहे है, और ना ही स्वाभाविक ढंग से हॉस्टल में रह पा रहे है. हमेशा इनके डर से रातों को भी नींद नहीं आती है. कृपया निष्ठा प्रबंधक मनीष कुमार सिंह और उनके कुछ सहयोगियों से बचाने और कौशल केन्द्र को सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास करें.
छात्राओं ने प्रबंधक मनीष कुमार सिंह को हटाने की अपील की
इनके रहते हमलोगों का शोषण ही होगा, और ये नाजायज काम करने के लिए हमें बाध्य करते रहेंगे. हमें इनसे मुक्ति दिलाने की कृपा की जाये. छात्राओं के लिखित शिकायत के बाद लोहरदगा डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने डीडीसी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है. वहीं जरूरत पड़ने पर महिला थाना से सहयोग लेने की बात कही है.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+