पलामू(PALAMU): पलामू टाइगर रिजर्व के जंगलों में बाघ को लेकर जंगल के निकट रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. छिपादोहर इलाके में किसी जंगली जानवर के हमले से एक बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है. बच्ची के परिजनों का कहना है कि बाघ ने हमला किया है. वहीं, PTR के अधिकारियों का मानना है कि तेंदुए के हमले से बच्ची की मौत हुई है. फिलहाल जंगलों में जांच किया जा रहा है कि आखिर किस जानवर ने हमला किया है.
कॉपी-पेन लेने गई थी बच्ची
बता दें कि मामला शनिवार देर शाम की है. दरअसल, छिपादोहर में घर से निकलकर 6 साल की बच्ची नज़दीक के दुकान में कॉपी कलम लेने गई थी. जब वह वापस लौट रही थी तभी जंगल को ओर से जानवर सड़क पर आ गया और बच्ची पर हमला कर दिया. बच्चे की रोने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग और परिजन घर से बाहर निकले तो किसी तरह से बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया. उसके बाद मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान रविवार अहले सुबह उसकी मौत हो गई.
चार लाख का मिलेगा मुआवजा
वहीं, इस मामले में PTR अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली वहां से निजी वाहन से बच्ची को मेदिनीनगर लाया गया. उन्होंने बताया मृतक बच्ची की मौत के बाद परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा और जो भी संभव मदद विभाग द्वारा होगी किया जाएगा.
परिजनों का मानना बाघ ने किया हमला
वहीं, बच्ची के परिवार के लोगों का मानना है कि बच्ची पर बाघ ने हमला किया था. जैसे ही बच्चे की रोने की आवाज़ आई तो घर से बाहर निकलकर लोग दौड़े. तबतक बच्चे को वह जंगल की ओर लेकर निकल गया था. खोजबीन करने के बाद बच्ची को खेत में देखा गया जब वहां गए तब बच्ची को किसी तरह से उसके चंगुल से छुड़ाया गया.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, पलामू
4+