रांची(RANCHI): राज्य में पिछले चार-पांच महीने से बिजली की आंख मिचौली से आम जनता से लेकर छोटे कारोबारी तक परेशान हैं. लोगों को लग रहा था कि इससे फिलहाल उन्हें राहत नहीं मिलने वाली है. लेकिन इससे निपटने के लिए जेबीवीएनएल ने प्लानिंग तैयार कर ली है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो हो सकता है कि सोमवार से ही राज्य की जनता को बिजली कटौती से राहत मिल जायेगी.
750 करोड़ लोन की प्रक्रिया जारी
बता दें कि बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के द्वारा पावर फायनेंस कॉरपोरेशन(पीएफसी) से 750 करोड़ में से 204 करोड़ रुपये रिलीज कर देगा. बता दें कि इसका भुगतान डीवीसी को बकाया मद से सीधे पीएफसी से कर देगा. पैसे का भुगतान होते ही केंद्र द्वारा बिजली लेने पर लगी रोक खत्म हो जायेगी. रोक खत्म होते ही जेबीबीएनएल राज्य की जरूरत के हिसाब से बिजली ले सकता है. बिजली जैसे ही मिलनी शुरू होगी पूरे राज्य में लोड शेडिंग की समस्या से निजात मिल जायेगा.
400 से 500 मेगावाट बिजली की है और जरूरत
बता दें कि राज्य में वर्तमान स्थिति में 400 से 500 मेगावाट की लोड शेडिंग हो रही है. हालांकि, जेबीवीएनएल की ओर से राजधानी रांची को फुल लोड बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, राज्य के अन्य जिलों में लोड शेडिंग की काफी परेशानी है. सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला समेत अन्य जिलों में बिजली की काफी कटौती हो रही है.
अधिकारियों ने कहा सोमवार से मिलेगी राहत
जेबीबीएनएल के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार से बिजली कटौती से राहत मिल जायेगी. पूरे राज्य में लोड शेडिंग खत्म हो जायेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ एरिया से शिकायत आ रही है लेकिन वो लोकल फॉल्ट की वजह से है.
4+