जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : अपराधियों ने शनिवार की देर रात टाटा स्टील की महिला कर्मी चंदन कुमारी के घर लूट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर अपराधियों ने चंदन कुमारी के साथ धक्का मुक्की और मारपीट भी की. घटना जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रिको पोस्टऑफिस के पास की है. लूटेरे बेखौफ होकर महिला के घर में दाखिल हुए और नगद और मोबाइल फोन की लूट कर फरार हो गए. इधर घटना के बाद चंदन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस को सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई.
अपराधियों से भीड़ गई थी युवती
बता दें कि घटना के समय महिला चंदन कुमारी घर में ही मौजूद थी. मामले की जानकारी देते हुए चंदन कुमारी ने बताया कि घटना के दौरान घर के बाहर एक व्यक्ति खड़ा रहा. जबकि दो व्यक्ति मेन गेट से घर के अंदर प्रवेश किया. अंदर वाले कमरे में उनके दादा की कीपैड वाली मोबाइल थी जिसे अपराधियों ने छुआ तक नहीं. दूसरे कमरे में उन्होंने पूजा घर में समान को तितर बितर कर दिया, ताकि वहां से कुछ मिल जाए. पर उन्हें वहां भी कुछ नहीं मिला तो वे दूसरे कमरे में गए जहां उनकी बैग से नकद और मोबाइल की चोरी की. इस दौरान उन्होंने अपराधियों को देखा और विरोध किया. ऐसा करने पर अपराधियों ने महिला के साथ हाथापाई करते हुए मौके से भाग निकले. चंदन ने बताया कि अपराधियों के पास चाकू था जिस कारण वह कुछ नहीं कर पाई.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+