गिरिडीह के डाक सेवक के पास आय से चार गुना अधिक संपत्ति,सीबी आई ने शुरू की जांच


धनबाद(DHANBAD): धनबाद सीबीआई की एसीबी शाखा ने ग्रामीण डाक सेवक के पास 60 लाख से अधिक आय से अधिक संपत्ति होने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने गिरिडीह जिले के बेंगाबाद स्थित महेशमुंडा शाखा के ग्रामीण डाक सेवक राजेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीआई का दावा है कि राजेंद्र प्रसाद की संपत्ति उनकी अर्जित आय से करीब 4 गुना अधिक है. सीबीआई ने अपनी एफ आई आर में आरोपी राजेंद्र प्रसाद यादव की आय और व्यय के लिए वर्ष 2015 से वर्ष 2022 का समय चुना है. सीबीआई के अनुसार राजेंद्र की 7 साल की अर्जित आय करीब 18 लाख एक हजार रही, इस दौरान आरोपी के पास से मिली संपत्ति का आकलन किया गया. उनके पास के चल और अचल संपत्ति का आकलन करते हुए सीबीआई ने दावा किया कि आरोपी के पास 78 लाख 47 हजार की संपत्ति मिली है. सीबीआई ने राजेंद्र यादव की कई संपत्तियों का खुलासा भी किया है. सीबीआई को आशंका है कि भ्रष्ट आचरण के सहारे राजेंद्र यादव ने अकूत संपत्ति अर्जित की है. आपको बता दें कि इससे पहले भी गिरिडीह में डाक विभाग से जुड़े कई घोटाले सामने आ चुके हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+