दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या हैं निर्देश


धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल के पूजा पंडालों में इस साल डीजे नहीं बजेगा. आयोजकों को सीसीटीवी लगाना जरूरी है. पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर को भी रखना होगा और हर हाल में 7 अक्टूबर तक मूर्ति का विसर्जन कर देना होगा. यह निर्देश जिले के उपायुक्त ने दिया है. शांति समिति की बैठक में यह आदेश दिया गया है. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है कि अपने अपने क्षेत्र के डीजे संचालक से संपर्क कर उन्हें इस आदेश की जानकारी दे दें .निर्देश का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही विसर्जन के लिए रूट चार्ट का हर हाल में पालन करें ,वहीं एसएसपी ने कहा कि पूजा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे, साथ ही उन्होंने पूजा आयोजकों से अपील की कि सही लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं. इस बैठक में जनता की समस्याएं भी उठी. सदस्यों ने मांग रखी कि कोयलांचल में दौड़ रहे हाईवा की गति पर लगाम लगाया जाए. बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जाए. पानी की समस्या ना हो इसका भी ख्याल रखा जाए. सड़क पर शराब और नमकीन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कोल माइनिंग एरिया में अपराहन 3 बजे से रात 10 बजे तक कोयले की ढुलाई बंद कराई जाए. ऐसे कई समस्याओं को सदस्यों ने उठाया. आपको बता दें कि कोरोना के कारण 2 साल के बाद मिली छूट की वजह से इस बार कोयलांचल में पूजा की तैयारी जोर शोर से की गई है. आज महालया के बाद तो माहौल भी धीरे-धीरे पूजामय होने लगा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+