नक्सलवाद के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की मुहिम जारी, डुमरी और निमियाघाट में विशेष सर्च ऑपरेशन


गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह क्षेत्र को नक्सली मुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास रत है इसी कड़ी में शनिवार को नक्सलियों और नक्सलियों के मददगारों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस द्वारा डुमरी एवं निमियाघाट थाना क्षेत्र के कई सुदूर भारती जंगली क्षेत्र विशेष अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान का नेतृत्व पुलिस एएसपी अभियान सुरजीत कुमार के नेतृत्व में डुमरी प्रखंड के भरखर,नगलो,पारगो तिलैया, सियारी मोड़ के आसपास के जंगली इलाकों एवं सुदूर गांवों में एरिया डोमिनेशन एवं नक्सलियों व उनके समर्थकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया.
शांति व्यवस्था कायम रखना है उदेश्य
इस दौरान एसडीपीओ सुमित प्रसाद पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल एवं सशस्त्र बल शामिल थे.बताया जाता है कि क्षेत्र मेंअपराध नियंत्रण एवं नक्सली गतिविधियों पर रोक लगा ने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जाता है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+