यात्रीगण कृपया ध्यान दें: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इसी साल से, जानिए क्या है खूबियां और कितने रहेंगे कोच!


धनबाद(DHANBAD)।देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार 2025 में ही खत्म होने जा रहा है .12 दिसंबर को पहला रैक उत्तर रेलवे के लिए बेंगलुरु से रवाना होगा .इसके बाद दिल्ली -पटना के बीच ट्रायल रन होगा. उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के अंत तक यह ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना के बीच चलने लगेगी. जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे और अलग-अलग श्रेणी के कुल 827 वर्थ की सुविधा रहेगी.
इसमें थर्ड एसी के 11, सेकंड एसी के चार और फर्स्ट एसी के एक कोच लगे होंगे. इसके 3 टियर के 11 कोच में 611, ऐसी टू टियर के चार कोच में 188 और एसी फर्स्ट क्लास के एक कोच में 24 बर्थ होंगे. बताया जाता है कि वर्तमान में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर ही स्लीपर ट्रेन चलेगी. सप्ताह में 6 दिन ट्रेनों की आवाजाही होती है .इसी की तर्ज पर वंदे भारत स्लीपर को भी सप्ताह में 6 दिन ही चलाया जाएगा.
पटना से यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए राजेंद्र नगर से तेजस राजधानी के समय के आसपास शाम में खुलेगी और अगले दिन सुबह दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में भी तेजस राजधानी की समय सारणी के आसपास इसका परिचालन दिल्ली से होगा. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन की गई है. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कोच की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+