जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड का जमशेदपुर शहर मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता है, क्योंकि ये राज्य के विकसित शहरों में एक है, जहां आपको शहर की सड़कों पर पूरी साफ-सफाई देखने को मिलेगी, लेकिन इसी जमशेदपुर शहर में कुछ ऐसे क्षेत्र भी है, जहां कचरे के अंबार से लोग परेशान है, अब बीमारियों से ग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर आप किसी दूसरे शहर से जमशेदपुर पहुंचेंगे तो मानगो में आप का स्वागत जमे कचरे से किया जाएगा, मानगो में इन दिनों जगह जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है, क्योंकि इस क्षेत्र मे नगर निगम की ओर से कचरे का उठाव बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के लोग इसके बदबू से परेशान है.
मानगो की सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल
आपको बताये कि जमशेदपुर को क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाता है, लेकिन इन दिनों मानगो मे कचरा का उठाव बंद होने की वजह से क्षेत्र में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ आपको दिख जायेगा. मुख्य सड़क हो या फिर मानगो का कोई मुहल्ला हर जगह कचरे का पहाड़ बना हुआ है, इतना ही नहीं मानगो नगर निगम की गाड़ियों में कचरे भरकर कार्यालय के समक्ष मैदान मे खड़ी कर दी गई है.
आरोप प्रत्यारोप में उलझे नेता
वहीं मानगो क्षेत्र में कचरे को लेकर राजीनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है, पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने वर्तमान विधायक सरयू राय पर इसका आरोप मढ़ रहें है, तो वहीं विधायक सरयू राय इस समस्या की वजह पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता को बता रहे है. विधायक सरयू राय ने कहा है कि इस समस्या का समाधान हो गया था, लेकिन जहां कचरा को डंप करना था, वहां कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने रोकवा दिया, हालांकि इस समस्या को लेकर विधायक सरयू राय ने जिला के डीसी से मुलाकात कर समस्या का समाधान करवाने का निर्देश दिया है, उन्होंने कहा कि जहां जमशेदपुर शहरी क्षेत्र का कचरा डंप होता है, वहीं मानगो का भी कचड़ा डंप करवाने की व्यवस्था करनी चाहिए.
लोगों को सता रहा है बीमारी फैलने का खतरा
अब वजह जो भी हो, लेकिन क्षेत्र के लोगों को बीमारियों का डर सता रहा है, जगह-जगह गंदगी की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है, तो वहीं इस गंदगी का ठोस समाधान नहीं हो रहा है, जिससे क्षेत्र के लोग परेशान है. समस्या का समाधान जल्दी नहीं होने पर क्षेत्र के स्थानीय नेता आनेवाले मंगलवार को डीसी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. अब देखना है कि आखिर क्षेत्र मे गंदगी की समस्या से लोगों को कब निजात मिलती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+