झारखंड की संस्कृति को जानने और समझने की है जरूरत, जानिए राज्यपाल ने किनसे यह बात कही


रांची(RANCHI): झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा है कि इस राज्य की समृद्ध संस्कृति को जानने और समझने की जरूरत है. यह राज्य असीम संभावनाओं से भरा हुआ है. यहां विकास के कई आयाम मौजूद हैं. बस, ईमानदारी और मेहनत से इन संभावनाओं पर काम करने की जरूरत है.
राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड भ्रमण पर आए नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली के 18 पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही. उन्होंने इन आगंतुकों को बताया कि झारखंड में बहुत सारे पुरातात्विक धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं. इन्हें और एक्सप्लोर करने की जरूरत है. यहां की जनजाति है, आदिम संस्कृति पर शोध की भी जरूरत है. राज्यपाल ने नेशनल डिफेंस कॉलेज के पदाधिकारियों को झारखंड के बहुत सारे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के बारे में जानकारी दी. राजभवन में इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान नेशनल डिफेंस कॉलेज के पदाधिकारियों ने भी राज्य भ्रमण के दौरान मिले अनुभवों को राज्यपाल के साथ साझा किया. राज्यपाल रमेश बैस ने नेशनल डिफेंस कॉलेज के महत्व पर भी अपने विचार रखे.
4+