गिरिडीह: डुमरी मोड में दो दुकानों में लगी भयंकर आग, सारा सामान जलकर राख, लाखों के नुकसान की आशंका

गिरिडीह:- डुमरी वनांचल चौक स्थित फुटपाथ पर अवस्थित दो दुकानों में बीती रात भयंकर आग लगने से दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है.
वही आग कैसे लगी यह किसी को पता नहीं है.
घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को गिरिडीह से बुलाया गया परंतु फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही दो दुकानों में पूरी तरह आग फैल चुकी थी. हालांकि स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ा.
दुकानदारों को लाखों का नुकसान
वहीं स्थानीय मुखिया खेमलाल महतो के अथक प्रयास से डुमरी चौक के कई दुकानों में आग लगने से बचाया गया. हालांकि तब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी थी. इस घटना में सुधीर कुमार की खैनी दुकान जिसमें लाखों रुपए का खैनी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. सुधीर कुमार के अनुसार इस घटना में 2. 5 से 3 लाख रूपये की क्षति पहुंची है . वही शंभू कुमार के अनुसार उनका पूजा भंडार था. इस घटना में उनका सारा दुकान जलकर राख हो गया है और उन्हें भी लगभग 2.5 लाख की क्षति पहुंची है. इधर इस घटना के पीछे किसका हाथ है दोनों दुकानदारों द्वारा किसी पर शक संदेह नहीं किया गया. वही दोनों दुकानदारो ने मांग की है कि इस प्रकार की घटना क्षेत्र में ना हो इसके लिए डुमरी अनुमंडल में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी की आवश्यकता है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+