जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): होली को लेकर जमशेदपुर के सभी बाजार सज-धज कर तैयार हो चुके हैं. शहर में होली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चों से लेकर बड़ो के लिए बाजार सजधज कर तैयार है. बच्चों के लिए तरह-तरह के पिचकारी से लेकर बड़ों के लिए हर्बल रंग और अबीर से पूरा बाजार भरा हुआ है. बच्चों के लिए डोरिमोन से लेकर पुष्पा का कुल्हाड़ी पिचकारी के रूप मे बिक रहा है तो वहीं इस बार यूपी के बुलडोजर बाबा का बुलडोजर भी पिचकारी के रूप मे नजर आ रहा है.
वहीं, इस बार हर्बल रंग और अबीर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हर्बल रंग और अबीर लगाने से शरीर पर इसका असर नहीं होता है. जिससे सुरक्षित तरीके से लोग होली का आनंद उठा सकेंगे. ग्राहकों की पहली पसंद हर्बल रंग और अबीर होती है, जिसको लेकर दुकानदार भी अपने दुकानों में हर्बल रंग और अबीर रखे हुए हैं. दुकानदार की मानें तो इस बार थोड़ी महंगाई है पर ग्राहकों में उत्साह की कमी नहीं देखी जा रही है.
वहीं, लोगों का कहना है कि वर्ष में एक बार होली का त्यौहार आता है. सभी को होली का इंतजार रहता है. ऐसे में अब चाहे महंगाई ही क्यों न हो पर होली धूमधाम से मनाया जाएगा. एक कॉलेज के छात्र ने कहा कि होली बच्चों का पर्व है, जिसे काफी हर्षउल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस त्यौहार में लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और यह पर्व भाईचारा का संदेश देता है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+