गिरिडीह: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, सैकड़ों लीटर महुआ शराब जब्त


गिरिडीह (GIRIDIH) : अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना का आधार पर चलाये गए इस अभियान में अलग-अलग स्थानों से करीब दस हजार केजी जावा महुआ और सैकड़ो लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया है. इस दौरान कई स्थानों पर अवैध रूप से महुआ शराब के निर्माण को लेकर बनाई गई फैक्ट्री को भी ध्वस्त किया गया है. इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
बाघमारा गांव से अवैध महुआ शराब बनाने के सामन बरामद
इस बाबत उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरियासलेडीह और जमुआ के बाघमारा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली समाग्रियों को जब्त किया गया है. हालांकि इस दौरान शराब भट्ठी संचालक फरार हो गया है जबकि भारी मात्रा में शराब बनाने को लेकर तैयार जावा महुवा समेत तैयार शराब को नष्ट किया गया है. कहा कि यह अभियान निरतंर जारी रहेगा.
30 ड्राम जावा महुआ शराब नष्ट
अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान के दौरान गिरिडीह के गावां वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के डुमरझारा जंगल में अवैध रूप से संचालित एक शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया. जिसमें 30 ड्राम जावा महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया. वहीं 20 लीटर तैयार शराब को भी विनष्ट कर दिया गया. वन विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. मौके पर से संचालक भागने सफल रहा. इस दौरान शराब बनाने वाले भट्टी के अलावा कई उपकरण को भी जब्त किया गया है.
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
छापेमारी दल में प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी, अभिमित राज उप वन परिसर पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, हीरालाल, जिलाजीत, बम शंकर, सुनील हेमब्रम, पवन विश्वकर्मा अशोक कुमार, मुकेश दास, नीरज पाण्डेय, राहुल कुमार, सिमोन हेमब्रम आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : दिनेश कुमर, गिरिडीह
4+