धनबाद: मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता में महिलाओ की भागीदारी अधिक, क्या कहा खिलाड़ियो ने आप भी सुनिए


धनबाद(DHANBAD): मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता को लेकर धनबाद में उत्साह का माहौल है. बोकारो, चतरा, हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा के खिलाड़ी धनबाद पहुंचे हुए हैं और मैच खेल रहे हैं. महिला वर्ग में आज धनबाद और बोकारो के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. यह खेल कई मायनों में महत्वपूर्ण है. खिलाड़ियों की मानें तो इस तरह के आयोजन से उनका उत्साह बढ़ता है. फाइनल मैच में पहुंचने से घर वालों को भी सुकून मिलता है और आगे उन्हें घर से बाहर निकल कर खेलने की अनुमति मिलने में आसानी होती है.
पंचायत स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर तक पहुंचते है खिलाडी
यह खेल पंचायत स्तर, फिर प्रखंड स्तर, फिर जिला स्तर, फिर जोनल स्तर, उसके बाद राज्य स्तर पर खेला जाएगा. विजयी खिलाड़ियों को तीन लाख पुरस्कार देने की योजना है. महिलाओं की कोच का कहना है कि यह आयोजन कई मामलों में महत्वपूर्ण है. इस खेल में ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां काफी रुचि दिखला रही है और यह खेल के प्रति एक शुभ संकेत है. सरकार ने इसको बढ़ावा देकर एक अच्छा काम किया है. वहीं, धनबाद के खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक कल्चर विकसित होता है और उसका परिणाम बड़े स्तर पर दिखता है. बच्चे काफी उत्साह के साथ खेल में हिस्सेदारी निभा रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इस जोन के खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक आसानी से पहुंच पाएंगे.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ संतोष
4+