गिरिडीह: सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट का पोल खड़ा करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गिरिडीह(GIRIDIH): सौर ऊर्जा का स्ट्रीट लाइट पोल लगाने के क्रम में रविवार को गिरिडीह में एक युवक की मौत हो गई. मृतक ऋतिक राम सिहोडीह का रहने वाला था. और नगर निगम की ओर से सौर ऊर्जा के स्ट्रीट लाइट का पोल सड़क किनारे लगा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक निगम के ट्रैक्टर के सहारे स्ट्रीट लाइट के पोल खड़ा कर ही रहा था कि उसके ऊपर से गुजरे 11 हजार के हाइटेंशन तार के चपेट में आ गया. जिससे युवक की मौत मौके पर हो गई. युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार,गिरिडीह
4+