रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया है. बता दें कि शहर के सिंहमोड के पास पीएजी गैस पाइप फट गया था. मिली जानकारी के अनुसार बिजली का केबल बिछाया जा रहा था. इसी बीच पीएजी का गैस पाइप फट जाता है. जिससे चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई.
बता दें कि जिस जगह पर गैस पाइप फटा था वहां आसपास कई सारे मकान, रेस्टूरेंट संचालित है. गैस लिकेज के दौरान आसपास के घरों में भी गैस की महक पहुंचने लगी. जिससे लोग परेशान होने लगे. लेकिन गनीमत यह रही कि 10 मिनट के भीतर ही स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया.
घटना का वीडियो आया सामने
गैस लिकेज का वीडियो भी सामने आय़ा है, जिसमें देखा जा सकता है कि काफी तेजी से पीएजी गैस पाइप बाहर आ रहा है. हालांकि गैस रिसाव से किसी भी तरह का बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन यह घटना अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. क्योंकि जरा सी गलती में काफी लोगों की जान चली जाती. अगर गैस से आस पास आग पकड़ लेती तो उस पर काबू करना मुश्किल हो जाता. बता दे कि गैस का प्रेशर बहुत ज्यादा होता है.
4+