बीएसएफ जवान ने 4 लोगों पर तलवार से किया हमला, एक की मौत, अन्य की हालत गंभीर, जानिए क्या है पूरा मामला


पलामू (PALAMU) : झारखंड के पलामू जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बीएसएफ जवान ने तलवार से अपने पड़ोसी पर हमला कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस हमले मे एक की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी बीएसएफ के जवान को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
तलवार से हमला करने के बाद घर को भी किया आग के हवाले

मिली जानकारी के अनुसार पलामू के गढ़वा थाना में बीएसएफ जवान उर्मिला तिवारी का सत्यदेव तिवारी के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर आज दोनों के बीच बहस हुई औऱ गुस्से में बीएसएफ जवान ने उन पर तलवार से हमला कर दिया. साथ ही साथ उनकी पत्नी सोनमती देवी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हमले में सत्यदेव की मौत हो गई है. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बीएसएप जवान ने सत्यदेव तिवारी के घर में भी आग लगा दी.
स्थानीय लोगों पर भी किया हमला
स्थानीय लोगों ने बताया कि तलवार से हमला करने के बाद जब गांव के कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो बीएसएफ जवान ने उनलोगो भी तलवार से हमला किया था. इस घटना के बाद से गांव वालों में दहशत का माहौल है. वही कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आरपी बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर थाने ले गई. बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को घर में बंद कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे अपने हिरासत में लिया.
4+