रांची(RANCHI): जमीन घोटाले मामले में ईडी रेस है.तबतोड़ जांच की कड़ी को आगे बढ़ाने में लगी है.एक बार फिर से हेमंत के करीबी आर्किटेक विनोद सिंह को ईडी दफ्तर तलब किया है. उनसे पूछताछ भी ईडी दफ्तर में हो रही है. बिनोद सिंह जमीन घोटाले की जांच की अहम कड़ी है.बता दे कि विनोद सिंह के ठिकानों पर दो बार ईडी की दबिश हुई थी.इसके बाद ही फिर समन कर 15 फरवरी यानी आज पूछताछ के लिए बुलाया है.ठीक ग्यारह बजे विनोद सिंह ईडी दफ्तर पहुंच गए है.
बताया जाता है कि विनोद सिंह हेमन्त सोरेन के काफी करीबियों में शुमार है.जिस जमीन के मामले में हेमन्त की गिरफ्तारी हुई.उस जमीन पर आलीशान बैंकेट हॉल बनाने की तैयारी में था.यह जानकारी ईडी को विनोद सिंह के व्हाट्सएप चैट से मिली.जिसके बाद दोबारा से दबिश ईडी ने बनाया.फिर कई दस्तावेज और अन्य जानकारी ईडी को हाथ लगी है.
हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी से पहले तीन जनवरी को ईडी ने दबिश बनाया था.जिसमें अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू और विनोद सिंह का ठिकाना शामिल था.इस छापेमारी में कई लिंक ईडी को मिले.जिसके बाद दोनों के मोबाइल फोन को जब्त कर जब डेटा खंगालने का काम शुरू किया तो कई जानकारियां हाथ लगी.इसमें ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर नौकरी बेचने और जमीन से जुड़ी चैट हाथ लगी.अब साफ है कि ईडी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी है.आने वाले दिनों में और भी कई जानकारी मिलने की संभावना है
4+