गढ़वा(GARHWA): झारखंड में जन वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई. शिकायत पहले भी मिल चुकी हैं. कई स्थानों पर
जिले में पिछले एक माह से राशन को लेकर पीडीएस लाभुकों के बीच आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है.अब यह आक्रोश मारपीट तक जा पहुंचा है.ताज़ा मामला जिले के सगमा प्रखंड क्षेत्र का है. जहां राशन वितरण को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बीच अब सगमा प्रखण्ड में पीडीएस दुकानदार और लाभुक के बीच जमकर मारपीट होने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मारपीट के पीछे का कारण
जानकारी के अनुसार सगमा प्रखण्ड के सोनडीहा गांव के डीलर सोनिया देवी के साथ उसके परिजनों पर सोनडीहा उत्तरी के लाभुकों ने हमला बोल दिया और दोनों के बीच मारपीट की घटना को लेकर धुरकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.मारपीट की घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.जिले के कई स्थानों से इस तरह की शिकायत मिली है.
4+