रांची (RANCHI) : झारखंड में बढ़ रहे मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री के खिलाफ राज्य की एटीएस विभाग पूरी सतर्कता से काम कर रही है. कई जगहों में इस से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में एटीएस ने खूंटी जिले से तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो अफीम की खरीद-बिक्री करते है. फिलहाल एटीएस की टीम तीनों आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों द्वारा अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है. जिसके बाद एटीएस थाने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी के मुरहू रोड पर जांच शुरू की. इसके बाद एसटीएफ ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास अफीम की खरीद-बिक्री करते तीनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचना राम सिंह मुंडा, राजकुमार उर्फ छोटू वीरेंद्र डांगी के रूप में की गई है. आरोपियों के पास से 5.8 किलो अफीम, 32 हजार 500 कैस, दो बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
अलग राज्य में करते थे तस्करी
एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी आरोपी एक नेटवर्क बनाकर काम करते है. जिसमें ये तीनों आरोपी झारखंड से अफीम लेकर उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ इलाकों में तस्करी करते थे. फिलहाल एटीएस थाने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.
4+