गढ़वा(GADHWA):गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार गांव में एक व्यक्ति का जंगल में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.जिसको देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे है. शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी धारदार हथियार से गर्दन और सिर पर जानलेवा हमला किया गया है, जिससे उसकी जान चली गई है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
मामले की सूचना जैसे ही धुरकी थाना को दी गई, तो घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.वही धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि भंडार गांव के जंगल में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसकी पहचान भंडार गांव के भुईया टोली निवासी 62 साल के छोटू भुईयां के रुप में हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक छोटू भुईयां रोजाना की तरह बकरी चराने जंगल में गया था, जिसे तेज हथियार से मार कर फेंक दिया गया है.पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, अब हत्या के पीछे की वजह क्या है ये मामले के खुलासे के बाद ही पता चलेगा.
4+