रांची - झारखंड की हेमंत सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि पंचायत स्तर विशेष शिविर का आयोजन किया जाए ताकि लोगों को आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़े. सभी जिलों को इस निर्देश का अनुपालन करना है. इस कार्यक्रम का स्वरूप सरकार आपके द्वारा जैसा ही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्ट 2 सरकार की प्राथमिकता को जानिए
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में 2023 में ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. प्रखंड स्तर पर शिविर आयोजित कर लोगों को ऑन स्पॉट जरूर या उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया. 2024 में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. बड़े स्तर पर इसका लाभ हेमंत सरकार को मिला. लोगों को भी इस तरह के शिविर का लाभ मिला.
प्रखंडों को इस तरह के कार्यक्रम पंचायत स्तर पर करने का मिला है निर्देश
इस सरकार के बने हुए अभी एक महीने भी नहीं हुए हैं लेकिन कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बार पारदर्शी तरीके से प्रशासन को काम करने का है निर्देश दे चुके हैं. प्रशासन को जनता की समस्याओं को जानने और उनके समाधान का सख्त आदेश दिया गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर पर कार्यक्रम को जो नाम दिया गया है वह है प्रशासन गांव की ओर अभियान. इसके तहत विशेष शिविर का आयोजन पंचायत में करना है. इसी महीने में सभी जिलों को एक सप्ताह का यह शिविर लगाने का निर्देश है. शिविर में पंचायत सचिव को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
4+