धनबाद के बैंकमोड़ थाना की देशभर में क्यों हो रही है चर्चा, जानिये इसकी वजह


धनबाद (DHANBAD): देश के उत्कृष्ट थानों की जो सूची बनी है, उसमें धनबाद का बैंकमोड़ थाना भी शामिल है. अभी इस थाने को उत्कृष्ट मॉडल के 36 थानों में शामिल किया गया है. केंद्र की टीम जल्द ही धनबाद आएगी और बैंक मोड़ थाने की सफाई व्यवस्था, मुकदमों के डिस्पोजल का अनुपात, लोगों की थाने के प्रति राय आदि जानने के बाद रैंकिंग निर्धारित करेगी. वैसे पुलिस सूत्रों का कहना है कि बैंकमोड़ थाना देश के टॉप टेन में शामिल हो सकता है. हालांकि केंद्रीय टीम के आने के पहले बैंक मोड़ थाने को सजाया -संवारा जा रहा है.
भवन की पेंटिंग की जा रही है. थाना परिसर के कबाड़ को हटाकर दूसरी जगह रखा जा रहा है. काम बहुत ही जोर-शोर से चल रहा है. आपको बता दें कि उत्कृष्ट थानों का चयन कई मापदंडों के आकलन के बाद होता है. राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस स्टेशनों का चुनाव सबसे पहले किया जाता है. आर्थिक अपराध, महिलाओं के खिलाफ अपराध, कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराध, गुमशुदा व्यक्ति, अज्ञात व्यक्ति और अज्ञात शव मिलने आदि को आधार बनाकर रैंकिंग की जाती है. रैंकिंग के बाद थानों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है, उसके बाद अंतिम सूची जारी की जाती है. धनबाद के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब धनबाद जिले के किसी थाने को देश के उत्कृष्ट थानों की सूची में शामिल किया गया है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+