सीएसपी से 50 हजार की लूट, दो अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस को सौंपा


देवघर ( DEOGHAR ) - देवघर में अपराधियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. देवीपुर थाना क्षेत्र के ललोडीह स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी से लगभग 50 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है.बताया जा रहा है कि 4 की संख्या में अपराधियों ने बन्दूक की नोंक पर घटना को अंजाम दिया है..अपराधी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने की कोशिश कर रहे थे , तभी सीएसपी के समीप मौजूद ग्रामीणों ने उनका पीछा किया ग्रामीणों के बीच फस चुके अपराधियों द्वारा अपने बचाव में हवाई फायरिंग भी की गई. इसके बाद स्थानीय लोग और उग्र हो गए.. लोगों ने अपराधियों में से दो को दबोच लिया गया बाकी भागने में सफल रहे. ग्रामीणों की पकड़ में आते ही दो अपराधियों की उनके द्वारा जमकर धुनाई कर दी गई. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दो अपराधियों को पुलिस के हवाले किया गया. मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूरे मामले की छानबीन के साथ-साथ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. दिनदहाड़े देवघर में इन दोनों लूट की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है.
रिपोर्ट - रितुराज सिंहा, देवघर
4+