गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड: कथित शूटर रितेश यादव को फिर रिमांड पर लेने के लिए पुलिस कर सकती है आवेदन,पढ़िए क्या हो सकती है वजह


धनबाद(DHANBAD): कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह का कथित शूटर रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो को 5 दिनों का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेशी के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया है. लेकिन इस सनसनीखेज हत्याकांड के कई पहलुओं पर अभी भी जांच या पूछताछ किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हो सकता है कि रितेश यादव को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस फिर आवेदन दे. इसके अलावे उसे सहयोग करने वालों को भी पुलिस रिमांड पर ले सकती है.
कड़ी सुरक्षा के बीच रितेश यादव को सेल में रखा गया
पुलिस जानने की कोशिश करेगी कि हथियार कैसे पहुंचा और इस हत्याकांड को अंजाम देने में किसने-किसने उसकी मदद की. धनबाद जेल में अभी अमन सिंह के कई समर्थक बंद हैं. इसलिए रितेश यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच सेल में रखा गया है. वह अभी सेल में ही रहेगा. सूत्रों के अनुसार रितेश यादव ने जो जानकारी दी है, उसके सत्यापन के लिए पुलिस फिर से उत्तर प्रदेश जा सकती है. रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो ने पुलिस को बताया था कि वह ट्रेन से उत्तर प्रदेश से आसनसोल पहुंचा था और वहां से वह सड़क मार्ग से धनबाद आया था. इस क्रम में उसे कई लड़के मिले लेकिन उनको वह नहीं पहचान सकता, क्योंकि अधिकांश सभी नकाबपोश थे.
अमन सिंह की हत्या क्यों की गयी इसका अभी नहीं हुआ है खुलासा
जेल अस्पताल में रविवार को अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने का आरोप सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव पर लगा. सुंदर महतो पहले अपने को बोकारो का रहने वाला बताया लेकिन पुलिस की जांच में बात सामने आई कि वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है. बहुत ही सुनियोजित ढंग से बाइक चोरी के आरोप में उसे धनबाद जेल भिजवाया गया था. धनबाद जेल आने का मकसद ही उसका अमन सिंह की हत्या करना था और वह इसमें कामयाब हो गया. अमन सिंह को वह क्यों मारा, किसने सुपारी दी, इसका अभी खुलासा होना बाकी है. पुलिस भी अभी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+