उपराष्ट्रपति आज झारखंड में,जमशेदपुर के बाद पहुचेंगे धनबाद,जानिए क्या है कार्यक्रम का शिड्यूल


धनबाद(DHANBAD): उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ आज जमशेदपुर के बाद धनबाद आएंगे. जमशेदपुर में एक्सएलआरआई के प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे .इसके बाद धनबाद आएंगे.
दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे उपराष्ट्रपति
धनबाद में आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. उपराष्ट्रपति 4:40 पर धनबाद पहुंचेंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां से फिर दिल्ली चले जायेंगे. उपराष्ट्रपति के धनबाद आगमन पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से जिले को 4 जोन तथा 14 सेक्टर में बांटा गया है. हर जोन में एक-एक प्रशासनिक को पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है .हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3000 से भी अधिक पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बलों को लगाया गया है. सैकड़ो दंडाधिकारी की भी तैनाती की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. यहां भी अधिकारियों की तैनाती की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उपयुक्त वरुण रंजन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. कहा है कि ड्यूटी पर फोकस करें. उपराष्ट्रपति के आगमन, प्रस्थान वाले रूट पर विशेष ध्यान रहे. आगमन प्रस्थान वाले रूट लाइन की बेरिकेडिंग की व्यवस्था पर नजर रखनी चाहिए. जिला प्रशासन की ओर से तय की गई ट्रैफिक व्यवस्था का पूरी तरह से पालन हर हाल में करने की अपील की गई है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+