सरायकेला में स्क्रैप धंधे में वर्चस्व को लेकर गोली मारनेवाले तीन युवक गिरफ्तार


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर पंचायत के बलरामपुर स्थित जंगल में राजेश महापात्रा नाम के युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. इस घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद नहीं किया गया है.
तीनों को जेल भेज दिया गया है
थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि इस घटना में ग़म्हरिया थाना के बलरामपुर निवासी रिशु ठाकुर, एवं विशाल कुमार एवं आदित्यपुर थाना क्षेत्र निवासी राकेश सिन्हा उर्फ डब्ल्यू को गिरफ्तार लिया गया है. उन्हें बताया कि जिस कट्टा से गोली चलाई गई, वह बरामद नहीं हो पाया है.गुरुवार को तीनों को जेल भेज दिया गया है.थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूरी जानकारी हासिल करेगी.उन्होंने बताया कि तीनों युवकों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों भागने के फिराक में था.किंतु पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तीनों को घटना के चौबीस घंटे के भीतर पकड़ लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि गोली रिशु ठाकुर ने चलाया था। तीनों युवकों का अपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. बताया कि पुलिस तीनों की कुंडलियां खंगाल रही है.
3 दोस्त ने मारी थी गोली
बताया गया कि स्क्रैप चोरी में वर्चस्व को लेकर मंगलवार की देर रात बलरामपुर के दो गाछ जंगल के पास राजेश महापात्र नामक युवक को उसके ही तीन दोस्तों ने गोली मारकर घायल कर दिया था.इस घटना में युवक के घुटने में गोली लगी. इस घटना में वह बाल बाल बच गया था.ग़म्हरिया थाना पुलिस को सूचना मिलते ही घायल युवक को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया था.इस मामले में घायल राजेश महापात्रा के बयान पर उसके दोस्त रिशु ठाकुर, विशाल कुमार व राकेश सिन्हा के खिलाफ गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
युवकों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी शुरू
ग़म्हरिया थाना में योगदान के तुरंत बाद इस घटना को नए थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने गंभीरता से लिया.घटना के बाद युवकों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी शुरू की, और सभी को गिरफ्तार कर लिया. राजेश महापात्रा के साथ उसके दोस्तों का स्क्रैप खरीद बिक्री मामले को लेकर बकझक हुई थी. एनकेएस मैदान के पास रहने वाला रिशु ठाकुर ने राजेश महापात्र को शराब पीने के लिए बुलाया और उसे सटे दो गाछ जंगल ले गया.वहां पहुंचने पर राजेश ने देखा कि विशाल कुमार व राकेश सिन्हा उर्फ डब्बु बैठा हुआ है. इसके बाद चारों वहां बैठकर शराब पीने लगा. इसी बीच रिशु ठाकुर के साथ स्क्रैप के मामले को लेकर बकझक शुरू हुई, जो गाली-गलौज तक पहुंच गया. विरोध करने पर रिशु ने कमर से देसी कट्टा निकालकर बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली चला दिया.घायलावस्था में राजेश भाग कर जंगल और झाड़ी में छिप गया. राजेश ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+